Flood-hit Punjab-Himachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (9 सितंबर) को बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा शुरू करते हुए कहा कि भारत सरकार प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। हिमाचल के बाद पीएम मोदी आज पंजाब का भी दौरा करेंगे।