Sanjay Kapur Property Dispute: बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत के बाद अब उनकी संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो चुका है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने एक्स हसबैंड की संपत्ति पर दावा किया है, वहीं उनकी मां और पत्नी प्रिया कपूर भी संपत्ति पर दावा कर रही हैं। वहीं संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि उनकी बहन मंदिरा कपूर को विरासत मामले में गलत तरीके से शामिल किया गया है। सुनवाई के बाद अदालत ने मंदिरा का नाम कार्यवाही से हटाने पर सहमति जताई।
जानें क्या कहा प्रिया सचदेव ने?
प्रिया का कहना है कि उनकी ननद अपने भाई की संपत्ति पर अधिकार जमाने के लिए अदालत की कार्यवाही में गलत तरीके से शामिल होने की कोशिश कर रही हैं, जबकि वह करिश्मा कपूर के बच्चों द्वारा दायर मुकदमे की पक्षकार नहीं हैं। सीएनबीसी-टीवी18 के अनुसार, इस मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को तय की गई है। अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सेदारी के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि, प्रिया ने वसीयत में गड़बड़ी कर संपत्ति पर पूरा कब्ज़ा करने की कोशिश की। वहीं, प्रिया का कहना है कि दोनों बच्चों को पहले ही आरके फैमिली ट्रस्ट के जरिए 1,900 करोड़ रुपये की संपत्ति मिल चुकी है और उन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया गया है।
मंधीरा कपूर ने लगाए हैं ये आरोप
वहीं मंदिरा कपूर ने प्रिया पर कई बार आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भाई की मौत के बाद उनकी मां रानी कपूर से बंद कमरे में अज्ञात डॉक्यूमेंट पर जबरन साइन करवाए गए। रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में मंधीरा ने स्वीकार किया था कि वह और उनके भाई बीते चार सालों से दूर थे, लेकिन मां के निधन के बाद परिवार के साथ खड़े होने के लिए लौटीं। मंधीरा का कहना है कि पुराने मतभेद परिवार के रिश्तों को खत्म नहीं कर सकते। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वह अपनी माँ के लिए आवाज़ नहीं उठाएँगी तो कौन उठाएगा, और क्यों बाहरी लोग अचानक उनके परिवार की संपत्ति पर हक जताने लगे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।