बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने से पीछे नहीं हट रहे। इस बीच, RJD से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब पूरी तरह चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं। वे लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनता की समस्याओं को उठाकर राजनीतिक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की और राहत सामग्री वितरित की।
