प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पूरे राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी हर सीट के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर रही है। प्रशांत किशोर ने साफ कहा है कि उनकी पार्टी टिकट नहीं बेचती। उम्मीदवार बनने के लिए लोगों को सिर्फ एक तय शुल्क जमा करके आवेदन करना होता है, लेकिन फीस देने के बाद भी टिकट मिलने की गारंटी नहीं होती।