Jasprit Bumrah: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की है। मोहसिन ने बुमराह की तुलना न्यूजीलैंड के मशहूर गेंदबाज रिचर्ड हैडली से करते हुए कहा बुमराह की गेंदबाजी का अंदाज अलग है और वह सपाट पिचों पर भी गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। मोहसिन ने कहा कि बुमराह आज के दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।