Get App

Jasprit Bumrah: बुमराह की गेंदबाजी का मुरीद हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, रिचर्ड हैडली से की तुलना

Jasprit Bumrah: मोहसिन ने बुमराह की तुलना न्यूजीलैंड के मशहूर गेंदबाज रिचर्ड हैडली से करते हुए कहा बुमराह की गेंदबाजी का अंदाज अलग है और वह सपाट पिचों पर भी गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। बुमराह के साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 7:19 PM
Jasprit Bumrah: बुमराह की गेंदबाजी का मुरीद हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, रिचर्ड हैडली से की तुलना
मोहसिन ने कहा कि बुमराह आज के दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं

Jasprit Bumrah:  भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की है। मोहसिन ने बुमराह की तुलना न्यूजीलैंड के मशहूर गेंदबाज रिचर्ड हैडली से करते हुए कहा बुमराह की गेंदबाजी का अंदाज अलग है और वह सपाट पिचों पर भी गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। मोहसिन ने कहा कि बुमराह आज के दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बुमराह की तारीफ

मोहसिन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "बुमराह को खास बनाने वाली बात यह है कि वह सिर्फ 7-9 कदम चलकर गेंदबाजी करते हैं, जिसमें वह पहले 2-3 कदम चलकर भी चलते हैं और फिर भी अपनी कलाई से स्विंग और सीम बनाने में कामयाब रहते हैं। वे आज के समय में रिचर्ड हैडली की तरह ही एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनका सामना अच्छी बल्लेबाजी पिचों पर भी करना मुश्किल है।" बुमराह के साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की है। मोहसिन आगे कहा, "सिराज भारत के लिए एक बेहतरीन खोज हैं, हालांकि उन्हें अपनी गेंदबाजी में और नियंत्रण लाने की जरूरत है। उनके पास अच्छी क्षमता है, लेकिन बुमराह वाकई असाधारण गेंदबाज हैं।"

बाबर को लेकर क्या कहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें