SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस महीने के आखिरी में चीन का दौरा करेंगे। 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पीएम मोदी पहली बार चीन का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को पहले जापान जाएंगे। उसके बाद दो दिवसीय चीन यात्रा पर जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 31 अगस्त को चीन जाएंगे।