Credit Cards

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने के बाद केरल के 28 पर्यटकों का ग्रुप लापता! उत्तरकाशी पहुंचे सीएम धामी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Uttarkashi Cloudburst: ग्रुप में शामिल 28 लोगों में से 20 केरल से हैं जो महाराष्ट्र में बस गए हैं। जबकि बाकी आठ लोग केरल के विभिन्न जिलों से हैं। उत्तराखंड के संवेदनशील क्षेत्र धराली में मंगलवार दोपहर बादल फटने के बाद आई आपदा में कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। करीब 150 लोगों का बचाया जा चुका है

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Uttarkashi Cloudburst: पीड़ित परिवारों ने बताया कि कपल के बेटे ने आखिरी बार उनसे एक दिन पहले बात की थी

Uttarkashi Cloudburst News: उत्तराखंड में बादल फटने से हुए भारी भूस्खलन के बाद मूल रूप से केरल निवासी 28 पर्यटकों का एक ग्रुप लापता हो गया हैपरिवार के सदस्यों ने बुधवार (6 अगस्त) को यह जानकारी दीग्रुप में शामिल एक कपल के रिश्तेदार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इन 28 लोगों में से 20 केरल से हैं जो अब महाराष्ट्र में बस गए हैंजबकि बाकी आठ लोग केरल के विभिन्न जिलों से गए हैंउन्होंने बताया कि कपल के बेटे ने आखिरी बार उनसे एक दिन पहले बात की थीउत्तराखंड के धराली में मंगलवार दोपहर बादल फटने के बाद आई आपदा में कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है

रिश्तेदार ने कहा, "उन्होंने बताया कि वे उस दिन सुबह करीब साढ़े आठ बजे उत्तरकाशी से गंगोत्री जाने वाले थेउसी मार्ग में भूस्खलन हुआ थाउनके जाने के बाद से हम उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं" उन्होंने बताया कि हरिद्वार स्थित ट्रैवल एजेंसी ने 10 दिनों की उत्तराखंड यात्रा का आयोजन किया थाट्रैवेल एजेंसी भी ग्रुप के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है

उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "हो सकता है कि उनके फोन की बैटरी तब तक खत्म हो गई होउस क्षेत्र में फिलहाल कोई मोबाइल नेटवर्क नहीं है" अधिकारियों ने बताया कि धराली का लगभग आधा हिस्सा भूस्खलन के कारण कीचड़, मलबे और बाढ़ के पानी में समा गया हैयह गांव गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री जाने वाले रूट का एक प्रमुख पड़ाव है। यहां कई होटल और होमस्टे हैं

150 लोग सुरक्षित निकाले गए

उत्तरकाशी जिले के आपदाग्रस्त धराली गांव में मलबे से बचाव दलों ने बुधवार को एक शव बरामद कर लियाजबकि भारी बारिश के बीच जारी राहत एवं तलाश अभियान में 150 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका हैमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लियाइस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर उनसे बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली

मंगलवार दोपहर बाद बादल फटने से खीरगंगा नदी में आई भीषण बाढ़ में करीब आधा गांव तबाह हो गया थाधराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव हैउत्तराखंड सरकार द्वारा जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, विनाशकारी बाढ़ में चार लोगों की मृत्यु हो गईस्थानीय लोगों के अनुसार, बाढ़ में 50 से अधिक लोग लापता हो सकते हैं क्योंकि पानी के अचानक आने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का मौका ही नहीं मिला


लापता लोगों में निकटवर्ती हर्षिल में प्रभावित हुए सेना के एक कैंप के 11 सैनिक भी शामिल हैंजिला केंद्र ने बताया कि वर्तमान में गंगोत्री धाम में लगभग 400 यात्री हैं, जो सुरक्षित हैंधराली, देहरादून से लगभग 140 किलोमीटर दूर है और आमतौर पर सड़क मार्ग से वहां पहुंचने में पांच घंटे लगते हैंप्रधानमंत्री मोदी ने धामी से फोन पर बातचीत कर धराली में आई प्राकृतिक आपदा तथा वहां चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी ली

धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी हुई हैलेकिन लगातार भारी बारिश के कारण कुछ कठिनाइयांरही हैंउन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि पीड़ितों को तुरंत सहायता मिल सकेमुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का सर्वेक्षण कियाउसके बाद उन्होंने उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की

ये भी पढ़ें- Mary Millben: अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद पर रखी अपनी राय, पीएम मोदी के पैर छूकर ले चुकी हैं आशीर्वाद

धामी ने प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के प्रतिनिधियों से भी स्थिति की जानकारी ली और उन्हें राहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिएप्रदेश के गृह सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि आईटीबीपी, बीआरओ और एसडीआरएफ के 100 से ज़्यादा जवान घटनास्थल पर बचाव अभियान में लगे हुए हैं तथा कई और कर्मी जल्द ही इसमें शामिल होने वाले हैंफंसे हुए लोगों को निकालने के लिए भारतीय सेना ने MI-17 औैर चिनूक हेलीकॉप्टरों को तैयार रखा हुआ है जो मौसम साफ होते ही उड़ान भरेंगे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।