PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को संसद भवन परिसर में NDA के सांसदों की बैठक को संबोधित किया। यह बैठक ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुई है, जब संसद का मानसून सत्र विपक्षी दलों के विरोध के कारण लगातार बाधित हो रहा है और देश में उपराष्ट्रपति चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस बैठक में प्रधानमंत्री को हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।