Get App

NDA Parliamentary Meeting: पीएम मोदी ने NDA की अहम बैठक को किया संबोधित, उपराष्ट्रपति चुनाव और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रहा फोकस

NDA Parliamentary Meeting: यह बैठक 7 अगस्त से शुरू होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के नामांकन से कुछ दिन पहले हुई है। NDA के पास निर्वाचक मंडल में स्पष्ट बहुमत है, जिसके कारण उसके उम्मीदवार का चुनाव लगभग तय है। गठबंधन को 21 अगस्त तक अपने उम्मीदवार का नाम तय करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 11:23 AM
NDA Parliamentary Meeting: पीएम मोदी ने NDA की अहम बैठक को किया संबोधित, उपराष्ट्रपति चुनाव और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रहा फोकस
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए सम्मानित किया गया

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को संसद भवन परिसर में NDA के सांसदों की बैठक को संबोधित किया। यह बैठक ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुई है, जब संसद का मानसून सत्र विपक्षी दलों के विरोध के कारण लगातार बाधित हो रहा है और देश में उपराष्ट्रपति चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस बैठक में प्रधानमंत्री को हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।

उपराष्ट्रपति चुनाव पर हुई चर्चा 

यह बैठक 7 अगस्त से शुरू होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के नामांकन से कुछ दिन पहले हुई है। NDA के पास निर्वाचक मंडल में स्पष्ट बहुमत है, जिसके कारण उसके उम्मीदवार का चुनाव लगभग तय है। गठबंधन को 21 अगस्त तक अपने उम्मीदवार का नाम तय करना होगा, जो नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। सूत्रों के मुताबिक, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव सहयोगियों के साथ मिलकर इस चुनाव के लिए समन्वय स्थापित कर रहे हैं। इस बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को चुनावी रणनीति के बारे में भी दिशा-निर्देश दिए।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर हुआ पीएम का सम्मान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें