Chenab Rail Bridge: लगभग दो दशकों के बाद जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज लगभग बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन बाद यानी 6 जून को जम्मू-कश्मीर में 'नायाब इंजीनियरिंग' का नमूना चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। दुनिया के इस सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज के उद्घाटन के बाद पीएम कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यहां से ट्रेनें जल्द ही कश्मीर की वादियों में तेज रफ्तार से दौड़ेंगी। यह रेलवे पुल 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है और यह 1,315 मीटर लंबा है।चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है और यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना का अहम हिस्सा है।