रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कश्मीर को पूरी तरह एक करने के लिए भारत को किसी सैन्य कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी, बल्कि एक दिन पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर (PoK) के लोग अपने आप ही खुद को भारत का हिस्सा घोषित करेंगे और अपनी इच्छा से देश में शामिल होंगे। 1947-48 से, जब पाकिस्तान ने आजादी के तुरंत बाद जम्मू और कश्मीर पर आक्रमण किया, तब से पाकिस्तान ने तत्कालीन राज्य के लगभग एक तिहाई हिस्से पर कब्जा किया हुआ है।