Durgapur Student Rape Case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पश्चिम बंगाल पुलिस को अब संदेह है कि मेडिकल छात्रा के साथ केवल एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया, जबकि पीड़िता के दोस्त की भूमिका अभी भी संदेह के घेरे में है। ओडिशा की रहने वाली इस छात्रा के दोस्त को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या छह हो गई है। पुलिस अब मौके पर मौजूद सभी लोगों की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है।