महाराष्ट्र के नागपुर में भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान फहीम खान के रूप हुई है। पुलिस का कहना है कि खान ने ही हिंसा भड़काई थी। पुलिस के अनुसार, इस हफ्ते महाराष्ट्र के नागपुर में हुए दंगों के पीछे भी यही व्यक्ति था, जहां मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे को राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की मांग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। आरोपी खान को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया और वे 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में रहेगा।