Punjab Police: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मंगलवार को डीजीपी गौरव यादव ने दी। दरअसल मोहाली के नयागांव निवासी अनिल कुमार नाम के एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या और अपहरण के मामले में इन आरोपियों को पकड़ा गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि जम्मू-कश्मीर के इन तीनों लोगों ने खरड़ कस्बे से टैक्सी किराए पर ली थी। इसके तुरंत बाद ड्राइवर का मोबाइल फोन बंद हो गया, जिससे पुलिस को शक हुआ।