Get App

पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार, टैक्सी ड्राइवर की हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Punjab: पंजाब के डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक साहिल बशीर जम्मू-कश्मीर के पीएस कलामबाद में यूएपीए (UAPA) और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में वांटेड था। उसका भाई एजाज अहमद पहले भी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हथियारों और सामग्री के साथ गिरफ्तार हो चुका है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 9:02 AM
पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार, टैक्सी ड्राइवर की हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने उनके पास से छीनी गई गाड़ी और अपराध में इस्तेमाल की गई 0.32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है

Punjab Police: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मंगलवार को डीजीपी गौरव यादव ने दी। दरअसल मोहाली के नयागांव निवासी अनिल कुमार नाम के एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या और अपहरण के मामले में इन आरोपियों को पकड़ा गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि जम्मू-कश्मीर के इन तीनों लोगों ने खरड़ कस्बे से टैक्सी किराए पर ली थी। इसके तुरंत बाद ड्राइवर का मोबाइल फोन बंद हो गया, जिससे पुलिस को शक हुआ।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, तुरंत कई पुलिस टीमों का गठन किया गया, और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से छीनी गई गाड़ी और अपराध में इस्तेमाल की गई 0.32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है।

आरोपियों ने कबूला जुर्म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें