Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार (13 अगस्त) को अपनी जान का खतरा बताकर सनसनी मचा दी। महाराष्ट्र के पुणे की एक अदालत में रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है। कांग्रेस नेता ने अपने खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई कर रही पुणे की एक अदालत से कहा कि उन्हें विनायक दामोदर सावरकर और नाथूराम गोडसे की विचारधारा के लोगों से खतरे की आशंका है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा देना सरकार का संवैधानिक दायित्व है।