Get App

Rahul Gandhi: राहुल गांधी को किससे है जान का खतरा? कांग्रेस नेता ने पुणे कोर्ट में किया सनसनीखेज दावा

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई कर रही पुणे की एक अदालत से बुधवार (13 अगस्त) को कहा कि उन्हें विनायक दामोदर सावरकर और नाथूराम गोडसे की विचारधारा के लोगों से खतरे की आशंका है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा देना सरकार का संवैधानिक दायित्व है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 7:57 PM
Rahul Gandhi: राहुल गांधी को किससे है जान का खतरा? कांग्रेस नेता ने पुणे कोर्ट में किया सनसनीखेज दावा
Rahul Gandhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्हें जान का खतरा है

Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार (13 अगस्त) को अपनी जान का खतरा बताकर सनसनी मचा दी। महाराष्ट्र के पुणे की एक अदालत में रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है। कांग्रेस नेता ने अपने खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई कर रही पुणे की एक अदालत से कहा कि उन्हें विनायक दामोदर सावरकर और नाथूराम गोडसे की विचारधारा के लोगों से खतरे की आशंका है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा देना सरकार का संवैधानिक दायित्व है।

विनायक दामोदर सावरकर के पौत्र सत्यकी सावरकर की तरफ से दायर मानहानि के मुकदमे का सामना कर रहे राहुल गांधी ने MP/MLA स्पेशल कोर्ट के समक्ष एक आवेदन में यह सनसनीखेज दावा किया। इस मामले में मुकदमा अभी शुरू होना है। यह गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एवं हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के खिलाफ की गईं कथित टिप्पणियों से संबंधित है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अमोल शिंदे के समक्ष दायर किए गए आवेदन में कहा गया कि शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर ने स्वीकार किया था कि वह मातृवंश के माध्यम से नाथूराम गोडसे और गोपाल गोडसे के भी प्रत्यक्ष वंशज हैं। नाथूराम और गोपाल गोडसे महात्मा गांधी की हत्या के मामले में प्रमुख आरोपी थे।

क्या है पूरा मामला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें