त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ट्रेन टिकट की मारामारी बढ़ जाती है। हर साल दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को टिकट न मिलने की समस्या झेलनी पड़ती है। लेकिन इस बार रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे लोगों को ‘रिग्रेट’ स्टेटस यानी बुकिंग बंद का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे का ये फैसला यात्रियों के लिए तोहफे से कम नहीं है और इससे अब घर जाने की तैयारी करने वालों को टिकट की टेंशन नहीं रहेगी।