Get App

घर जाने की टेंशन खत्म, रेलवे ने बढ़ाईं 30 लाख सीटें, अब हर किसी को मिलेगा कन्फर्म टिकट!

त्योहारों पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने खास तोहफा दिया है। अब टिकट बुक करते समय ‘रिग्रेट’ स्टेटस नहीं दिखेगा। दिवाली और छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लाखों अतिरिक्त सीटें जोड़ी हैं, जिससे यात्रियों को टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 8:30 AM
घर जाने की टेंशन खत्म, रेलवे ने बढ़ाईं 30 लाख सीटें, अब हर किसी को मिलेगा कन्फर्म टिकट!
IRCTC: 1 अक्टूबर से रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग में भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया है।

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ट्रेन टिकट की मारामारी बढ़ जाती है। हर साल दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को टिकट न मिलने की समस्या झेलनी पड़ती है। लेकिन इस बार रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे लोगों को ‘रिग्रेट’ स्टेटस यानी बुकिंग बंद का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे का ये फैसला यात्रियों के लिए तोहफे से कम नहीं है और इससे अब घर जाने की तैयारी करने वालों को टिकट की टेंशन नहीं रहेगी।

रिग्रेटस्टेटस पर ब्रेक, यात्रियों को मिलेगी राहत

IRCTC पर टिकट बुक करते वक्त अक्सर यात्रियों को ‘रिग्रेट’ स्टेटस दिखाई देता था, यानी ट्रेन में बुकिंग पूरी तरह बंद। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे ने उन ट्रेनों में कोच जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जहां मांग सबसे ज्यादा है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबीक, ये पायलट प्रोजेक्ट सफल साबित हो रहा है और इससे यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

3000 कोच जोड़े गए, बढ़ाई जा सकती है संख्या

सब समाचार

+ और भी पढ़ें