राजस्थान से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के एक वरिष्ठ अधिकारी को उनके ही विभाग ने बेहिसाब कैश के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। अधिकारी पर कथित तौर पर सरकारी कर्मचारियों से हर महीने रिश्वत वसूलने का आरोप है। झालावाड़ में ACB में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा को ACB की एक टीम ने जयपुर के बाहरी इलाके शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर औचक निरीक्षण के दौरान रोका। शुक्रवार देर रात जब मीणा झालावाड़ से जयपुर जा रहे थे, तब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई।
