Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (2 अक्टूबर) को सीमावर्ती सर क्रीक क्षेत्र में मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि इसका ऐसा करारा जवाब दिया जाएगा कि इस क्षेत्र का इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएगा। सिंह ने कहा, "आजादी के 78 साल बीत जाने के बावजूद भी सर क्रीक इलाके में सीमा को लेकर एक विवाद खड़ा किया जाता है। भारत ने कई बार बातचीत के रास्ते इसका समाधान करने का प्रयास किया है, मगर पाकिस्तान की नीयत में ही खोट है। उसकी नीयत साफ नहीं है। जिस तरह से हाल में पाकिस्तान की फौज ने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपना मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढाया है, वह उसकी नीयत बताता है।"