आरबीआई ने 6 जून को मॉनेटरी पॉलिसी में कई बड़े फैसलों का ऐलान किया। इनमें कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 100 बेसिस प्वाइंट्स की कमी शामिल है। इससे सीआरआर 4.5 फीसदी से घटकर 3.5 फीसदी पर आ जाएगा। यह केंद्रीय बैंक का बड़ा फैसला है, क्योंकि इससे बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी। इससे ग्राहकों को वे खुलकर होम लोन और कार लोन ऑफर कर सकेंगे। पहले यह जान लेना जरूरी है कि सीआरआर क्या है?