RBI MPC Meet Live Updates: बैकिंग शेयरों पर दिख सकता है दबाव
जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट में उम्मीद से अधिक 0.50 फीसदी की कटौती की है। यह भले ही देश की आर्थिक ग्रोथ के लिए पॉजिटिव है, लेकिन शेयर बाजार के नजरिए से निकट भविष्य में इसे थोड़ा निगेटिव माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि RBI ने अपनी पॉलिसी रुख को 'अकॉमोडेटिव' से बदलकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। यह संकेत देता है कि आगे दरों में कटौती की ज्यादा गुंजाइश नहीं है, जब तक हालात मजबूर न करें।
विजयकुमार ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी कटौती बैंकों के मार्जिन पर असर डालेगी, जिससे बैंकिंग शेयरों पर निकट भविष्य में दबाव रह सकता है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इससे क्रेडिट ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी, जो मार्जिन में आई गिरावट की भरपाई कर सकता है।