RBI MPC Meeting june 2025 : आज की आरबीआई पॉलिसी बाजार के नजरिए से काफी अच्छी मानी जा रही है। आरबीआई गवर्नर ने पॉलिसी की शुरुआत ग्लोबल रिस्क से की। इसके बाद उन्होंने दरों में 50 बेसिस प्वाइंट कटौती की ऐलान किया। 50 बेसिस प्वाइंट कटौती का बज़ूका फायर होते ही बाजार में जोरदार तेजी आई। उसके बाद आरबीआई गवर्नर ने दूसरा बज़ूका फायर किया वह था CRR में कटौती। इस बार कैश रिजर्व रेशियो में 1 फीसदी की कटौती की गई। यह बैंकिंग शेयरों के लिए एक बड़ा पॉजिटिव है। इसकी वजह से बैंकों खास करके पीएसयू बैंकों में जोरदार तेजी आई है। इसके अलावा महंगाई अनुमान में भी कटौती की गई है। इससे भी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है।