RBI policy meet : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून की नीति बैठक में उम्मीद से कहीं ज़्यादा 50 बेसिस प्वाइंट की दर कटौती करके बाज़ार को चौंका दिया है। RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6 प्रतिशत से घटा कर 5.5 प्रतिशत करने का फैसला किया है। फरवरी और अप्रैल में लगातार दो बार 25 आधार अंकों की कटौती के बाद यह कटौती की गई है। आरबीआई एमपीसी ने अपना रुख बदलकर न्यूट्रल करने का फैसला लिया है। इसके चलते स्टैंडिंग डिपॉजिट फेसिलिटी दर 5 फीसदी तथा मार्जिनल स्टैंडिंग फेसिलिटी (MSF) दर और बैंक दर 5.75 फीसदी हो गई है। बता दें कि मनीकंट्रोल के सर्वे में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी)द्वारा दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का अनुमान लगाया गया था।