उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने रविवार को शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली को हिरासत में ले लिया। अली को पिछले साल अदालत के आदेश पर हुए सर्वे के खिलाफ हुई हिंसा के सिलसिले में हिरासत में लिया गया। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, अली को ही सबसे पहले सर्वे की जानकारी मिली थी। 19 नवंबर को उन्हें कथित तौर पर सर्वे के बारे में पहले से बता दिया गया था, जिसके बाद भीड़ जमा हो गई, जिससे रुकावट पैदा हुई।