पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिलजीत का समर्थन करते हुए कहा है कि उन पर की जा रही राजनीति बंद होनी चाहिए। बीजेपी का कहना है कि दिलजीत दोसांझ सिर्फ एक कलाकार नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत के वैश्विक प्रतिनिधि हैं और उन पर सवाल उठाना गलत है।
