Delhi News Updates: आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसीबी) मधुर वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17A के तहत पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद मंगलवार को FIR दर्ज की गई। सत्येंद्र जैन पर 7 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।