Get App

सत्येंद्र जैन पर 7 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप, CCTV भ्रष्टाचार मामले में AAP नेता पर FIR

Delhi News Updates: आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली भर में सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति जुर्माने को मनमाने ढंग से माफ कर दिया। यह छूट कथित तौर पर सात करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के बाद दी गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 4:51 PM
सत्येंद्र जैन पर 7 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप, CCTV भ्रष्टाचार मामले में AAP नेता पर FIR
Delhi News Updates: सत्येंद्र जैन पर 7 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप

Delhi News Updates: आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसीबी) मधुर वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17A के तहत पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद मंगलवार को FIR दर्ज की गई। सत्येंद्र जैन पर 7 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।

वर्मा ने एक बयान में कहा, "जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली भर में सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति जुर्माने को मनमाने ढंग से माफ कर दिया। यह छूट कथित तौर पर सात करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के बाद दी गई।"

वर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि कई शिकायतों से पता चला है कि परियोजना का क्रियान्वयन घटिया तरीके से किया गया तथा कई कैमरे सौंपे जाने के समय काम नहीं कर रहे थे। कथित तौर पर रिश्वत उन ठेकेदारों के जरिए पहुंचाई गई जिन्हें इन अतिरिक्त कॉन्ट्रैक्ट से फायदा हुआ।

ACB अधिकारियों का दावा है कि परियोजना को खराब तरीके से क्रियान्वित किया गया था। इसमें कई कैमरे हैंडओवर के समय खराब थे। रिश्वतखोरी को समायोजित करने के लिए कथित तौर पर भुगतान बढ़ा-चढ़ाकर किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें