मेरठ में हुए चर्चित “ब्लू ड्रम मर्डर केस” को नौ महीने बीत चुके हैं, लेकिन ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर की तंग गलियों में आज भी उसका असर साफ दिखाई देता है। जिस घर में 31 साल के NRI सौरभ राजपूत की हत्या हुई थी, वह अब डर का दूसरा नाम बन चुका है। लोग उस जगह को अब बस “मुस्कान वाली गली” कहकर ही याद करते हैं। मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने पति सौरभ की हत्या की, फिर उसके शरीर को नीले प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट में भर दिया। मुस्कान पिछले नौ महीनों से जेल में बंद है। जिस किराए के घर में वह अपने पति के साथ तीन साल रही, वह अब बिक्री के लिए तैयार है — लेकिन उसे खरीदने वाला कोई नहीं मिल रहा।
