Get App

'मुस्कान वाली गली...', : मकान महीनों से सूना...खरीददार गायब, मालिक बोला- लोग कदम रखने से भी डरते हैं

Saurabh Rajput Murder Case : करीब एक साल बाद भी लोग इस घर में रहने से डरते हैं। न कोई किराए पर लेना चाहता है और न ही खरीदने की हिम्मत दिखा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके को बदनाम कर दिया है और वहां का माहौल आज भी भारी और डरा हुआ महसूस होता है। मुस्कान के पिता भी अपना घर बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी कोई खरीदार नहीं मिल रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 4:12 PM
'मुस्कान वाली गली...', : मकान महीनों से सूना...खरीददार गायब, मालिक बोला- लोग कदम रखने से भी डरते हैं
Meerut murder case: ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर की तंग गलियों में आज भी उसका असर साफ दिखाई देता है।

मेरठ में हुए चर्चित “ब्लू ड्रम मर्डर केस” को नौ महीने बीत चुके हैं, लेकिन ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर की तंग गलियों में आज भी उसका असर साफ दिखाई देता है। जिस घर में 31 साल के NRI सौरभ राजपूत की हत्या हुई थी, वह अब डर का दूसरा नाम बन चुका है। लोग उस जगह को अब बस “मुस्कान वाली गली” कहकर ही याद करते हैं। मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने पति सौरभ की हत्या की, फिर उसके शरीर को नीले प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट में भर दिया। मुस्कान पिछले नौ महीनों से जेल में बंद है। जिस किराए के घर में वह अपने पति के साथ तीन साल रही, वह अब बिक्री के लिए तैयार है — लेकिन उसे खरीदने वाला कोई नहीं मिल रहा।

घर का नहीं मिल रहा कोई खरीदार

करीब एक साल बाद भी लोग इस घर में रहने से डरते हैं। न कोई किराए पर लेना चाहता है और न ही खरीदने की हिम्मत दिखा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके को बदनाम कर दिया है और वहां का माहौल आज भी भारी और डरा हुआ महसूस होता है। मुस्कान के पिता भी अपना घर बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी कोई खरीदार नहीं मिल रहा। मर्डर वाली जगह से करीब 200 मीटर दूरी पर मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी का दो मंजिला घर है। वह इसे 70–75 लाख रुपये में बेचना चाहते हैं, लेकिन अब तक कोई भी व्यक्ति इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा।

पूरे इलाके की बदनामी!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें