लाल किले के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली के पार्किंग स्थलों पर सुरक्षा उपकरण और जांच व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अब वाहनों की डिक्की व इंजन की मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही है और नंबर-प्लेट सहित ड्राइवर का मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जा रहा है। एमसीडी और एनडीएमसी इस सुरक्षा बढ़ाने के लिए पार्किंग टेंडर की शर्तों में संशोधन करने जा रहे हैं, जिसमें गाड़ियों की जांच और सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य होना शामिल होगा।
