Kashmir Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों को उनके देश वापस भेजने के केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से उसे भारत में रहने देने की गुहार लगाई है। सीमा ने कहा कि वह बेशक पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं। दो साल पहले सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में एंट्री किया था। वह गौतमबुद्ध नगर जिले में सचिन मीणा के साथ रह रही है। सीमा का दावा है कि सचिन से शादी के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है।