Semicon India 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार (2 सितंबर) को नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन के अवसर पर देश की पहली 'मेड-इन-इंडिया' सेमीकंडक्टर चिप गिफ्ट की गई। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Isro की सेमीकंडक्टर लैब द्वारा विकसित विक्रम 32-बिट प्रोसेसर के साथ-साथ चार मंजूर प्रोजेक्ट के टेस्ट चिप्स भी भेंट की। बता दें कि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है। क्योंकि सेमीकंडक्टर आज की टेक्नोलॉजी के लिए बहुत जरूरी हैं। इसका इस्तेमाल हेल्थकेयर, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन, डिफेंस और स्पेस जैसे जरूरी सिस्टम में होता है।