Shashi Tharoor Praises PM Modi Govt: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारत सरकार की प्रशंसा की है। इस बार कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की "वैक्सीन डिप्लोमेसी" के लिए उन्होंने जमकर तारीफ की है। अपने नए कॉलम 'कोविड की भारत के लिए उम्मीद की किरण' में थरूर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे मोदी सरकार का 'वैक्सीन मैत्री' कार्यक्रम उस समय की महामारी के बीच जिम्मेदारी और एकजुटता में अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व का एक सशक्त उदाहरण बनकर उभरा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने भारत की ग्लोबल सॉफ्ट पावर को मजबूत किया।