Shibu Soren Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए सोमवार (4 अगस्त) को कहा कि वह जनजातीय समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने को लेकर विशेष रूप से प्रतिबद्ध थे। प्रधानमंत्री मोदी, शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल भी गए। पीएम मोदी ने शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।