Get App

Shubhanshu Shukla: इंतजार हुआ खत्म जल्द ही अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगे शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद ISS पहुंचने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय

Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 10 जून को सुबह 8:22 बजे IST पर SpaceX के फाल्कन-9 रॉकेट पर सवार होकर उड़ान भरेंगे। ISRO ने घोषणा की कि लॉन्च का सीधा प्रसारण उसके यूट्यूब पर 10 जून को दोपहर 3:45 बजे IST से किया जाएगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 7:03 PM
Shubhanshu Shukla: इंतजार हुआ खत्म जल्द ही अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगे शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद ISS पहुंचने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय
शुभांशु शुक्ला ने कहा, 'ये वे क्षण हैं जब आपको एहसास होता है कि आप खुद से बड़ी किसी चीज का हिस्सा हैं।'

Shubhanshu Shukla: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाले हैं। बचपन में राकेश शर्मा के बारे में पढ़ने से लेकर अब उड़ान की तैयारी तक, 39 वर्षीय IAF अधिकारी एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) के चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन, Ax-4 का संचालन करेंगे। बता दें कि यह मिशन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाएगा। शुभांशु शुक्ला फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 10 जून को सुबह 8:22 बजे IST पर स्पेसएक्स (SpaceX) के फाल्कन-9 रॉकेट पर सवार होकर उड़ान भरेंगे।

41 साल बाद यह दूसरा मौका होगा जब भारत का कोई नागरिक अंतरिक्ष में उड़ान भर रहा हो। उनके साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन (Peggy Whitson), जो इस मिशन कमांडर हैं, हंगरी के टिबोर कपू और पोलैंड के स्लॉवोस उजनांस्की, यानी कुल चार लोग ISS की यात्रा करेंगे।

'बच्चों में जिज्ञासा जगाएगी यह यात्रा'

एक्सिओम स्पेस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, शुक्ला ने भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह राकेश शर्मा से प्रेरित होकर बड़े हुए और उड़ान भरने के अपने सपने को जीने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं। उन्होंने Ax-4 चालक दल को 'जीवन भर के दोस्त' कहा और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी कहानी घर पर बच्चों में जिज्ञासा जगाएगी। शुक्ला ने आगे कहा, 'यह यात्रा बहुत पहले शुरू हुई थी। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि यह यहां तक ले जाएगी। अगर मेरी कहानी एक भी बच्चे को प्रेरित करती है, तो यह एक सफलता है।'

अपने संदेश में शुभांशु शुक्ला ने कहा, 'ये वे क्षण हैं जब आपको एहसास होता है कि आप खुद से बड़ी किसी चीज का हिस्सा हैं।'

Ax-4 चालक दल ने की शुक्ला की तारीफ

एक्सिओम स्पेस के अनुसार, Ax-4 मिशन इन तीनों देशों के लिए अंतरिक्ष में 'वापसी को साकार करता है'। शुभांशु शुक्ला 15 साल से फाइटर पायलट हैं, उनको उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों ने उनके तकनीकी कौशल और तेज फोकस के लिए सराहा। व्हिटसन ने कहा कि शुक्ला का परिचालन अनुभव उन्हें ड्रैगन कैप्सूल के लिए एक आदर्श पायलट बनाता है। कपू ने मजाक में कहा, 'शुक्ल की बुद्धिमत्ता, जो ज्ञान उनके पास है, वे 130 साल के हो सकते हैं।' उजनांस्की ने कहा, 'वह केंद्रित और अविश्वसनीय रूप से तेज हैं। मुझे नहीं पता कैसे।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें