Shubhanshu Shukla: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाले हैं। बचपन में राकेश शर्मा के बारे में पढ़ने से लेकर अब उड़ान की तैयारी तक, 39 वर्षीय IAF अधिकारी एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) के चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन, Ax-4 का संचालन करेंगे। बता दें कि यह मिशन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाएगा। शुभांशु शुक्ला फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 10 जून को सुबह 8:22 बजे IST पर स्पेसएक्स (SpaceX) के फाल्कन-9 रॉकेट पर सवार होकर उड़ान भरेंगे।