सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है और BJP राज्य में जीत हासिल करेगी। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में, गडकरी ने इन आरोपों को "गैर-जिम्मेदाराना और निराधार" बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। बिहार चुनाव में SIR कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा राज्य में बहुमत से जीतेगी।