Get App

Bihar Chunav 2025: बिहार में SIR चुनावी मुद्दा नहीं, BJP को ही बहुमत मिलेगा: नितिन गडकरी

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) राज्य में मतदाता सूचियों की व्यापक जांच कर रहा है, जहां इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं। इस कदम से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। विपक्ष ने सरकार पर आबादी के एक बड़े हिस्से को मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है, जिससे उसकी स्वतंत्रता से समझौता हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 7:15 PM
Bihar Chunav 2025: बिहार में SIR चुनावी मुद्दा नहीं, BJP को ही बहुमत मिलेगा: नितिन गडकरी
Bihar Chunav 2025: बिहार में SIR चुनावी मुद्दा नहीं, BJP को ही बहुमत मिलेगा: नितिन गडकरी

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कोई चुनावी मुद्दा नहीं है और BJP राज्य में जीत हासिल करेगी। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में, गडकरी ने इन आरोपों को "गैर-जिम्मेदाराना और निराधार" बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। बिहार चुनाव में SIR कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा राज्य में बहुमत से जीतेगी।

दरअसल भारत निर्वाचन आयोग (ECI) राज्य में मतदाता सूचियों की व्यापक जांच कर रहा है, जहां इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं। इस कदम से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। विपक्ष ने सरकार पर आबादी के एक बड़े हिस्से को मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है, जिससे उसकी स्वतंत्रता से समझौता हो रहा है।

विपक्ष की ओर से चुनाव आयोग की ईमानदारी पर सवाल उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर, गडकरी ने कहा, "जब कोई चुनाव हारता है, तो उसे चुनाव आयोग को दोष नहीं देना चाहिए। हम भी चुनाव हारे हैं। हमारी चुनाव प्रणाली स्वतंत्र और निष्पक्ष है। हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं - यह गैर-जिम्मेदाराना और निराधार है। इससे कुछ नहीं होगा।"

उन्होंने कहा, "हमारा एजेंडा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है। विपक्षी दल जनता को गुमराह कर रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें