Get App

Bengaluru Traffic: 'सबसे बेकार ट्रैफिक मैनेजमेंट, निकम्मी है पुलिस', बेंगलुरु के जाम में फंसे सपा सांसद राजीव राय ने छूटते-छूटते पकड़ी फ्लाइट

SP MP Rajeev Rai: उन्होंने दावा किया कि ट्रैफिक अधिकारियों से संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद किसी ने भी फोन नहीं उठाया। उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी असफल कॉल्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 1:17 PM
Bengaluru Traffic: 'सबसे बेकार ट्रैफिक मैनेजमेंट, निकम्मी है पुलिस', बेंगलुरु के जाम में फंसे सपा सांसद राजीव राय ने छूटते-छूटते पकड़ी फ्लाइट
उन्होंने लिखा, 'माननीय @CMofKarnataka, मुझे अफसोस है, लेकिन आपका ट्रैफिक मैनेजमेंट सबसे खराब है, और ट्रैफिक पुलिस सबसे गैर-जिम्मेदार है

SP MP Rajeev Rai: समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने रविवार को बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था को 'सबसे खराब' बताते हुए तीखी आलोचना की। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को 'गैर-जिम्मेदार और निकम्मा' तक कह डाला। दरअसल वह एक घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे जिससे ऐसा लगा कि उनकी फ्लाइट छूट सकती है।

सांसद राजीव राय संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे। वो राजकुमार समाधि रोड पर भयंकर जाम में फंस गए। उन्होंने X पर अपनी निराशा व्यक्त की और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर सहित पुलिस आयुक्त (CP) और संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) को टैग किया।

उन्होंने दावा किया कि ट्रैफिक अधिकारियों से संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद किसी ने भी फोन नहीं उठाया। उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी असफल कॉल्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें