Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से 20 बच्चों की हुई मौत के मामले में MP पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने श्रीसन फार्मा (Sresan Pharma) के मालिक एस रंगनाथन को बुधवार देर रात चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया है। रंगनाथन की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की एक टीम ने चेन्नई और कांचीपुरम में दबिश दी। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स ही वह कंपनी है जिसने जहरीली कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' (Coldrif) का उत्पादन किया था, जिसे पीने से कई बच्चों की जान चली गई है।
