Get App

20 बच्चों की कातिल 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप बनाने वाली कंपनी Sresan Pharma का मालिक गिरफ्तार, MP पुलिस का बड़ा एक्शन

Madhya Pradesh Child Deaths: मध्य प्रदेश में अचानक किडनी फेलियर से अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। इन मौतों का कारण श्रीसन फार्मा की 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप का सेवन बताया जा रहा है।मेडिकल जांच से पता चला है कि 'कोल्ड्रिफ' सिरप में जहरीले केमिकल मौजूद थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:45 AM
20 बच्चों की कातिल 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप बनाने वाली कंपनी Sresan Pharma का मालिक गिरफ्तार, MP पुलिस का बड़ा एक्शन
'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप से जान के खतरे के चलते कई राज्यों में इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया है

Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से 20 बच्चों की हुई मौत के मामले में MP पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने श्रीसन फार्मा (Sresan Pharma) के मालिक एस रंगनाथन को बुधवार देर रात चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया है। रंगनाथन की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की एक टीम ने चेन्नई और कांचीपुरम में दबिश दी। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स ही वह कंपनी है जिसने जहरीली कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' (Coldrif) का उत्पादन किया था, जिसे पीने से कई बच्चों की जान चली गई है।

CNN-News18 को मिली जानकारी के अनुसार, रंगनाथन को चेन्नई के अशोक नगर इलाके में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज मामले के तहत की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 276, और 27A अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद रंगनाथन को कफ सिरप की प्रोडक्शन यूनिट कांचीपुरम फैक्ट्री में भी ले जाया जाएगा।

सिरप में जहरीले केमिकल से हो रही किडनी फेल

मध्य प्रदेश में अचानक किडनी फेलियर से अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। इन मौतों का कारण श्रीसन फार्मा की 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप का सेवन बताया जा रहा है।मेडिकल जांच से पता चला है कि 'कोल्ड्रिफ' सिरप में जहरीले केमिकल मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों की किडनी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया। सिरप पीने के कुछ ही घंटों के भीतर किडनी फेल होने के लक्षण दिखाई देने लगे, जिससे बच्चों की तबीयत तेजी से खराब होने लगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें