महाराष्ट्र की सरकार इन दिनों सरकारी अधिकारियों को ये सिखा रही है कि नेताओं के सामने उनका बर्ताव कैसा होना चाहिए। जब भी कोई विधायक या सांसद आपके ऑफिस में आएं तो झट से खड़े हो जाएं। नेताजी की हर बात ध्यान से सुनें। और उनसे नरमी से बात करें। इस दौरान गलती से भी अपना फोन ना उठाए। महाराष्ट्र सरकार ने 20 नवंबर को सरकारी अधिकारियों को कुछ ऐसी ही गाइडलाइंस दी हैं।
