Get App

Domestic Violence: 'जे तू मानेगा नहीं तो ले अब मर...', चुप रहकर घरेलू हिंसा झेलते पुरुषों की कहानियां

2021 के राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के मुताबिक देश भर में 1.64 लाख लोगों ने आत्महत्या की। इसमें शादीशुदा लोगों की बात करें तो 81 हजार विवाहित पुरुष और 28 हजार विवाहित महिलाएं थी। 33.2% पुरुषों ने आत्महत्या पारिवारिक समस्याओं के कारण की और 3.2% पुरुषों ने वैवाहिक समस्याओं के कारण आत्महत्या की। यही आंकड़ा अगर हम 2022 का देखें तो समझ आता है कि कुल 1.71 लाख आत्महत्याओं में 21.7% आत्महत्याओं की वजह पारिवारिक मन मुटाव रही हैं

Rajat Kumarअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 10:27 AM
Domestic Violence: 'जे तू मानेगा नहीं तो ले अब मर...', चुप रहकर घरेलू हिंसा झेलते पुरुषों की कहानियां
भारत में घरेलू हिंसा के शिकार पुरुषों की कहानियां, जो चुप रहकर शोषण झेल रहे हैं।

"उस रात को मैं कभी नहीं भूल सकता, वो मेरी जिंदगी की सबसे लंबी रात थी। जनवरी का महीना और कड़ाके की ठंड। रात के तीन बजे, मैं गहरी नींद में सोया था अचानक मेरे ऊपर मेरी पत्नी ने लाल मिर्च मिलाया हुआ खौलता पानी फेंका। मेरी छोटी बच्ची बगल में ही सोई हुई थी पर भगवान का शुक्र है कि उसके उपर पानी के छींटें नहीं गए थे। जबतक मुझे कुछ समझ में आता तबतक ज्योति मेरे फोन लेकर बाहर से दरवाजा बंद करके भाग गई थी। भागते हुए उसने बस इतना बोला कि, 'जे तू मानेगा नहीं तो ले अब मर।'

मुझे शरीर में तेज जलन हो रही थी और उसमें भी मैंने हिम्मत ना हारकर खिड़की तोड़ी और बाहर आया। मैंने बाहर के लोगों से मदद मांगी और पुलिस ने मुझे अस्पताल पहुंचाया। इसतरह मेरी जान बच पाई...इतना कहते-कहते दिल्ली के रहने वाले सूरज सैनी की गला भर जाता है और कमरे में थोड़ी देर के लिए एक खामोशी छा जाती है। कुछ देर बाद सूरज फिर से बोलते हैं कि, इस जानलेवा हमले के बाद भी ज्योति तीन महीने आजाद घुमती रही उसकी गिरफ्तारी अभी कुछ दिनों पहले हो पाई है। फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद है।

शादी के नाम से खौफ

ये कहानी है दिल्ली के बवाना में औचंदी गांव के रहने वाले सूरज सैनी की। शादी के बाद की अपनी कहानी बताते-बताते सूरज कुछ देर के लिए इमोशनल हो जाते हैं। उनके आंखों से आंसू तो नहीं गिरते पर उनके चेहरे पर दिखा दर्द और बेबसी की लकीरों को साफ-साफ देखा जा सकता था। ज्योति से शादी के बाद सूरज और उसके परिवार की दुनिया इतनी बदल गई कि अह उन्हें शादी के नाम से खौफ होता है। 7 साल में 6 शादी... ज्योति सिर्फ पति बदलती गई, कहानी हर बार एक जैसी रही। रेप में फंसाने की धमकी देकर शादी का प्रेशर बनाना, फिर घरेलु हिंसा केस दर्ज कराना और पैसे लेकर पति को छोड़ देना। ज्योति की कहानी समझने के लिए हम सूरज से मिले। सूरज ज्योति के छठे पति हैं। उनके पास ज्योति की पुरानी शादियों के डॉक्यूमेंट मौजूद हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें