"उस रात को मैं कभी नहीं भूल सकता, वो मेरी जिंदगी की सबसे लंबी रात थी। जनवरी का महीना और कड़ाके की ठंड। रात के तीन बजे, मैं गहरी नींद में सोया था अचानक मेरे ऊपर मेरी पत्नी ने लाल मिर्च मिलाया हुआ खौलता पानी फेंका। मेरी छोटी बच्ची बगल में ही सोई हुई थी पर भगवान का शुक्र है कि उसके उपर पानी के छींटें नहीं गए थे। जबतक मुझे कुछ समझ में आता तबतक ज्योति मेरे फोन लेकर बाहर से दरवाजा बंद करके भाग गई थी। भागते हुए उसने बस इतना बोला कि, 'जे तू मानेगा नहीं तो ले अब मर।'
