Get App

Stray Dogs News: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, नेता से लेकर अभिनेता तक...जानें- किसने क्या कहा

Supreme Court Order on Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को निर्देश दिया कि दिल्ली सरकार और गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद के नगर निकाय सभी आवारा पशुओं को हटाकर शेल्टर होम में रखें। कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों के काटने से बच्चों में होने वाली रेबीज की समस्या बेहद गंभीर है। बॉलीवुड से लेकर राजनेता और पशु प्रेमियों ने सुप्रीम के फैसले का विरोध किया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 8:47 PM
Stray Dogs News: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, नेता से लेकर अभिनेता तक...जानें- किसने क्या कहा
Supreme Court Order on Stray Dogs: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं

Supreme Court Order on Stray Dogs: दिल्ली-NCR (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। बॉलीवुड से लेकर राजनेता और पशु प्रेमियों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का विरोध किया है। आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा हो रही है। कोर्ट ने सोमवार (11 अगस्त) को आवारा कुत्तों की समस्या को बेहद गंभीर करार देते हुए दिल्ली सरकार और गुरुग्राम, नोएडा एवं गाजियाबाद के नगर निकायों को सभी इलाकों से उनको जल्द से जल्द उठाने और डॉग शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया।

शीर्ष अदालत ने इस अभियान में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर लोग दो गुट में बंट गए हैं। इसमें एक पक्ष सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का समर्थन कर रहा है। वह आवारा कुत्तों से निवासियों को होने वाली असुविधा एवं रेबीज के खतरे का हवाला दे रहा है।

जबकि दूसरा पक्ष इसे अव्यावहारिक और अमानवीय बता रहा है। कुत्तों से प्यार करने वालों का कहना है कि इस कदम से समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा। इस फैसले के खिलाफ कई लोग CJI को पत्र भी लिख चुके हैं।

पढ़ें- किसने क्या कहा?

राहुल गांधी:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (12 अगस्त) को कहा कि दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश दशकों पुरानी मानवीय और विज्ञान-समर्थित नीति से एक कदम पीछे हैसुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा, "दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का उच्चतम न्यायालय का निर्देश दशकों से चलीरही मानवीय, विज्ञान-समर्थित नीति से एक कदम पीछे है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें