Get App

'अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते', चीनी कब्जे के दावे पर SC की राहुल गांधी को फटकार

SC on Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट की यह सख्त टिप्पणी 2020 की गलवान घाटी झड़प के संदर्भ में भारतीय सेना के बारे में दिए गए उनके बयानों को लेकर चल रहे एक आपराधिक मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए आई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 1:19 PM
'अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते', चीनी कब्जे के दावे पर SC की राहुल गांधी को फटकार
जस्टिस दत्ता ने सिंघवी से पूछा, 'आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर चीनियों ने कब्जा कर लिया था?

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सोमवार को कड़ी फटकार लगाई है। शीर्ष अदालत ने चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने के उनके दावे पर कहा, 'अगर आप एक सच्चे भारतीय होते, तो आप ऐसा नहीं कहते।' कोर्ट ने कांग्रेस नेता से यह भी पूछा कि उन्हें यह कैसे पता चला कि चीन ने भारत की सैकड़ों किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है, और कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल 'कुछ भी कहने' के लिए नहीं किया जा सकता है।

राहुल गांधी का बयान और सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट की यह सख्त टिप्पणी 2020 की गलवान घाटी झड़प के संदर्भ में भारतीय सेना के बारे में दिए गए उनके बयानों को लेकर चल रहे एक आपराधिक मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए आई है। हालांकि, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने राहुल गांधी को अंतरिम राहत दी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस नेता के बयानों पर कड़ी टिप्पणियां कीं। राहुल गांधी ने दावा किया था कि चीन ने भारत के 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और 'चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं।'

आपको कैसे पता चला कि भारतीय क्षेत्र पर चीनियों ने कब्जा कर लिया था: SC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें