Ex-CJI DY Chandrachud News: सुप्रीम कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ से दिल्ली के उनके सरकारी बंगले (5, कृष्ण मेनन मार्ग) को तुरंत खाली करवाने को बोला है। पूर्व CJI डी वाई चंद्रचूड़ अभी भी चीफ जस्टिस के आधिकारिक बंगले में रह रहे हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। साथ ही उनके बंगला को फौरन खाली करने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि केंद्र उनसे फौरन बंगला खाली कराया जाए। फिर उसे सुप्रीम कोर्ट के आवास पूल को वापस दिया जाए।
