Get App

Tahawwur Rana: 30 सवाल और 17 साल का हिसाब, मुंबई हमलों से लेकर ISI लिंक, तहव्वुर राणा से सच उगलवाएगी NIA

Tahawwur Rana News: कनाडा का नागरिक और पाकिस्तान का मूल निवासी राणा अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली पहुंचा। उसके पहुंचते ही NIA की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और विशेष अदालत ने उसे 18 दिनों के लिए एंटी टेररिस्ट एजेंसी की हिरासत में भेज दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 1:21 PM
Tahawwur Rana: 30 सवाल और 17 साल का हिसाब, मुंबई हमलों से लेकर ISI लिंक, तहव्वुर राणा से सच उगलवाएगी NIA
Tahawwur Rana: 30 सवाल और 17 साल का हिसाब, मुंबई हमलों से लेकर ISI लिंक

26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को मंगलवार (स्थानीय समय) को कैलिफोर्निया में US मार्शल ने NIA टीम और विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया। जिस वक्त US मार्शल ने राणा को NIA को सौंपा उस वक्त की कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसमें 64 साल के आतंकवादी को जंजीरों से बंधा हुआ, उसने जेल की वर्दी पहनी है। उसके सिर के बाल और दाढ़ी पूरी तरह से सफेद हो चुके हैं। US मार्शल ने उसके दोनों हाथों को पकड़ा हुआ है। ये तस्वीरें किसी मिलिट्री एयरबेस की लगती हैं।

कनाडा का नागरिक और पाकिस्तान का मूल निवासी राणा अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली पहुंचा। उसके पहुंचते ही NIA की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और विशेष अदालत ने उसे 18 दिनों के लिए एंटी टेररिस्ट एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

पालम एयर पोर्ट पर राणा की पहली तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वह कैमरी की तरफ पीठ कर के खड़ा है और NIA के अधिकारियों ने उसे पकड़ा हुआ है। उसने ब्राउन कलर की जेल की वर्दी पहनी है।

कोर्ट के तहव्वुर राणा को 18 दिन की रिमांड में भेजने के बाद, उसकी रात NIA हेडक्वार्टर के एक 14/14 सेल में कटी। सेल में जमीन पर ही उसके लिए बिस्तर लगाया गया है और भीतर ही बाथरूम की व्यवस्था है। उसे सेल के भीतर ही खाना और दूसरी जरूरी चीजें मुहैया कराई जाएंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें