26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को मंगलवार (स्थानीय समय) को कैलिफोर्निया में US मार्शल ने NIA टीम और विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया। जिस वक्त US मार्शल ने राणा को NIA को सौंपा उस वक्त की कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसमें 64 साल के आतंकवादी को जंजीरों से बंधा हुआ, उसने जेल की वर्दी पहनी है। उसके सिर के बाल और दाढ़ी पूरी तरह से सफेद हो चुके हैं। US मार्शल ने उसके दोनों हाथों को पकड़ा हुआ है। ये तस्वीरें किसी मिलिट्री एयरबेस की लगती हैं।