India vs Sri Lanka Live Streaming: एशिया कप में सुपर फोर का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारत पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं श्रीलंका की टीम सुपर फोर में अपने दोनों मुकाबले हारकर पहले ही सुपर फोर की रेस से बाहर हो गई है। भारत इस मैच को जीतकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखान चाहेगी तो वहीं श्रीलंका जीत के साथ अपने एशिया कप के सफर का अंत करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें सुपर फोर का आखिरी मुकाबला।