Get App

म्यूचुअल फंडों को ट्रंप के टैरिफ की चिंता नहीं, फार्मा शेयरों पर फिदा हैं फंड मैनजर्स

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के सर्वे के मुताबिक, बड़े 20 फंड हाउसेज में से 16 ने फार्मा कंपनियों के शेयरों में बड़े दांव लगाएं हैं। जिन कंपनियों में फंड हाउसेज का ज्यादा निवेश है, उनमें Abbott India, Sun Pharmaceutical, Cipla, Dr. Reddy’s Laboratories, Lupin, Divi’s Laboratories, Glenmark Pharma और Biocon शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 9:04 PM
म्यूचुअल फंडों को ट्रंप के टैरिफ की चिंता नहीं, फार्मा शेयरों पर फिदा हैं फंड मैनजर्स
जेनरिक दवाइयां ट्रंप के टैरिफ के दायरे से बाहर हैं। यह इंडियन फार्मा कंपनियों के लिए राहत की बात है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते पेटेंटेड दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। यह 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। इस खबर से इंडियन फार्मा कंपनियों के शेयरों पर गिरावट देखने को मिली। लेकिन, म्यूचुअल फंड्स के फंड मैनेजर्स का भरोसा फार्मा कंपनियों के शेयरों पर बना हुआ है। उनका मानना है कि इंडियन फार्मा कंपनियों के पास हर स्थिति का मुकाबला करने की क्षमता है। इसलिए उन पर शॉर्ट टर्म के झटकों का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

टॉप 20 फंड हाउसेज में से 16 ने फार्मा पर लगाए बड़े दांव

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के सर्वे के मुताबिक, बड़े 20 फंड हाउसेज में से 16 ने फार्मा कंपनियों के शेयरों में बड़े दांव लगाएं हैं। जिन कंपनियों में फंड हाउसेज का ज्यादा निवेश है, उनमें Abbott India, Sun Pharmaceutical, Cipla, Dr. Reddy’s Laboratories, Lupin, Divi’s Laboratories, Glenmark Pharma और Biocon शामिल हैं। कई फंड मैनेजर्स फार्मा स्टॉक्स को न सिर्फ डिफेंसिव मान रहे हैं बल्कि उन्हें फार्मा इंडस्ट्री की स्ट्रक्चरल ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा है।

जेनरिक दवाएं ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ के दायरे से बाहर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें