Stocks to Watch: मंगलवार, 30 सितंबर को निवेशकों की नजर 10 प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी। इनसे नए ऑर्डर, साझेदारी और प्रोडक्ट लॉन्च जैसी अहम अपडेट आए हैं। इनमें Blue Dart, RailTel, IRFC जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
Thomas Cook India
Thomas Cook India ने टूरिज्म मिनिस्ट्री के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत के डेस्टिनेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। इस पहल का मकसद भारत के टूरिज्म को आधुनिक और आकर्षक बनाना है। सोमवार को कंपनी का शेयर 2.47% की तेजी के साथ 158.71 रुपये पर बंद हुआ।
Blue Dart Express
Blue Dart Express ने घोषणा की है कि 1 जनवरी, 2026 से जनरल शिपमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। कंपनी के अनुसार औसत शिपमेंट कीमतें 9% से 12% तक बढ़ेंगी, जो प्रोडक्ट और कस्टमर की शिपिंग प्रोफाइल पर निर्भर करेगी।
Globus Spirits
Globus Spirits ने दुनिया की पहली प्रीमियम वोदका Terai India Craft Vodka लॉन्च की है। इसे Amethyst क्रिस्टल्स से फिल्टर किया गया है। यह हैंडक्राफ्टेड वोदका Behror, राजस्थान में ग्रेन से ग्लास तक पूरी तरह विकसित की गई है। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.08% गिरकर 1,034.50 रुपये पर बंद हुआ।
Mahindra & Mahindra
Mahindra & Mahindra ने अपनी सब्सिडियरी Sampo Rosenlew Oy में अपनी पूरी हिस्सेदारी Tera Yatirim Teknoloji Holding Anonim Sirketi (TERA) को 52.04 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला लिया। FY25 में इस सब्सिडियरी का योगदान सिर्फ 0.23% था। कंपनी ने शेयर पर्चेज एग्रीमेंट (SPA) पर हस्ताक्षर किए।
RailTel
RailTel Corporation of India Limited को विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी से 37.54 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी की पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल कनेक्टिविटी सर्विसेज को मजबूत करेगा। कंपनी का शेयर सोमवार को 1.81% की तेजी के साथ 371.10 रुपये पर बंद हुआ।
IRFC
Indian Railway Finance Corporation ने MAHAGENCO के साथ 10,560 करोड़ रुपये के फंडिंग समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत कोराडी थर्मल पावर स्टेशन में 2x660 MW सुपरक्रिटिकल विस्तार परियोजना के लिए फंडिंग दिया जाएगा।
Bharat Electronics Limited (BEL)
BEL ने 16 सितंबर 2025 के बाद से 1,092 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं। नए ऑर्डर EW सिस्टम अपग्रेड, डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, टैंक सब-सिस्टम, TR मॉड्यूल्स, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, ईवीएम, स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज को कवर करते हैं। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.24% की तेजी के साथ 400.80 रुपये पर बंद हुआ।
JSW Infrastructure
JSW Infrastructure Limited की सहायक कंपनी Ennore Coal Terminal Private Limited (ECTPL) को GST अधिकारियों से 96.58 करोड़ रुपये के टैक्स उल्लंघन के आरोप में शो कॉज नोटिस (SCN) मिला है। यह नोटिस 26 सितंबर 2025 को चेन्नई के GST और सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर कार्यालय द्वारा सेक्शन 74(1) के तहत जारी किया गया।
Dixon Technologies
Dixon Technologies ने अपनी पूरी मालिकाना वाली सहायक कंपनी Dixon Electrocorp को शामिल किया। अब Dixon Electrocorp Private Limited पूरी तरह Dixon Technologies (India) Limited की सहायक कंपनी बन गई है।
Godrej Agrovet
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने Godrej Agrovet को प्रशासनिक चेतावनी दी है। Godrej Agrovet ने Astec Lifesciences में अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी खरीदी, लेकिन समय पर SEBI को सूचना नहीं दी। SEBI के नियमों के अनुसार बड़े लेन-देन की रिपोर्टिंग अनिवार्य है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।