Get App

Stocks to Watch: मंगलवार 30 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: मंगलवार, 30 सितंबर को 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों से नए ऑर्डर, साझेदारी और प्रोडक्ट लॉन्चिंग जैसी अहम बिजनेस अपडेट आई हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 8:51 PM
Stocks to Watch: मंगलवार 30 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
RailTel को विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी से 37.54 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

Stocks to Watch: मंगलवार, 30 सितंबर को निवेशकों की नजर 10 प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी। इनसे नए ऑर्डर, साझेदारी और प्रोडक्ट लॉन्च जैसी अहम अपडेट आए हैं। इनमें Blue Dart, RailTel, IRFC जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Thomas Cook India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें