Telangana: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की चेनूर ब्रांच में फिल्मी स्टाइल में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। बैंक का एक कैशियर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लकी भास्कर' देखकर इतना 'इंस्पायर' हो गया कि उसने बैंक से 13.71 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दे डाला। पुलिस के अनुसार, आरोपी कैशियर नरिगे रविंदर ने बैंक से 20 किलो सोना और 1.1 करोड़ रुपये चपत कर दिए।
