Get App

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों का बड़ा हमला, पर्यटकों पर फायरिंग, 28 की मौत

Terrorists attacked in Pahalgam : जानकारी के मुताबिक हमले में कुछ पर्यटकों को गोली भी लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस हमले में 28 पर्यटक की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हुए हैं

Rajat Kumarअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 10:30 PM
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों का बड़ा हमला, पर्यटकों पर फायरिंग, 28 की मौत
Terrorist attacked in Pahalgam : पहलगाम में आतंकी हमला (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Terrorists attacked in Pahalgam :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया। इस हमले में पहले एक पर्यटक की हत्या की खबर आई, पर कुछ ही घंटों में हालात पूरी तरह से बदल गए। बाद में इस बात की पुष्टि हुई की आतंकियों के इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक आंतकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। इस हमले में फिलहाल 8 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घटना में घायल पर्यटकों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में इस तरह की यह पहली घटना है जब आतंकियों की ओर से पर्यटकों को निशाना बनाया गया है। फिलहाल सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

सेना ने इलाके को घेरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें