Get App

Balrampur Road accident: बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग, 3 की मौत, 24 घायल

Balrampur Road accident: बलरामपुर के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक से हुई टक्कर के बाद एक प्राइवेट यात्री बस में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:36 PM
Balrampur Road accident: बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग, 3 की मौत, 24 घायल
बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग, 3 की मौत, 24 घायल

Balrampur Road accident: बलरामपुर के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक से हुई टक्कर के बाद एक प्राइवेट यात्री बस में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। ज्यादातर यात्री नेपाली नागरिक थे जो सोनौली से दिल्ली जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार, 45 यात्रियों को लेकर बस (UP 22 AT 0245) रात करीब 2:30 बजे गोंडा की ओर जा रही थी, तभी फुलवरिया ओवरब्रिज की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक (UP 21 DT 5237) ने चौराहे के बीचों-बीच बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस लगभग 100 मीटर तक घसीटती हुई एक हाई-टेंशन बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर से टकरा गई।

जिसके बाद खंभा टूटकर बस पर गिर गया, जिससे भीषण शॉर्ट सर्किट हुआ। कुछ ही सेकंड में बस आग के गोले में बदल गई। आग की लपटों ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई यात्रियों ने बचने के लिए खिड़कियां तोड़ दीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अफरा-तफरी का माहौल था क्योंकि कई लोग, जिनमें से कई बुरी तरह जल गए थे, हताश होकर बाहर कूद पड़े और अंधेरे में मदद की चीखें गूंज रही थीं। कुछ लोगों ने स्थानीय निवासियों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और पुलिस और दमकल की टीमों की मदद की।

दमकलकर्मियों ने 6 घंटे तक किया संघर्ष

सब समाचार

+ और भी पढ़ें