Kanpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार (1 अगस्त) को ट्रेन हादसा हो गया। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) की 2 बोगियां पटरी से उतर गईं। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पनकी से भाऊपुर स्टेशन की ओर जा रही थी। ट्रेन मुजफ्फरपुर से साबरमती जा रही थी। फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी है। अच्छी खबर यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।