Get App

Kanpur Train Accident: यूपी के कानपुर में ट्रेन हादसा! पटरी से उतरी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की 2 बोगियां

Kanpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) शुक्रवार (1 अगस्त) को पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जाते समय पटरी से उतर गई। यह घटना उस समय हुई जब रेलवे लाइन संख्या 4 पर प्रवेश कर रही थी। हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 7:21 PM
Kanpur Train Accident: यूपी के कानपुर में ट्रेन हादसा! पटरी से उतरी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस की 2 बोगियां
Kanpur Train Accident: फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। अच्छी खबर यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है

Kanpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार (1 अगस्त) को ट्रेन हादसा हो गया। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) की 2 बोगियां पटरी से उतर गईं। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पनकी से भाऊपुर स्टेशन की ओर जा रही थी। ट्रेन मुजफ्फरपुर से साबरमती जा रही थी। फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी हैअच्छी खबर यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, साबरमती एक्सप्रेस भाऊपुर के पास दो जरनल कोच पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के DRM समेत आला अधिकारी मौके पहुचे। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहा हैं। रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य के साथ मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ। तेज आवाज के साथ कोच के पहिए नीचे उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गई। जैसे ही ट्रेन पटरी से उतरी यात्री कोचों से नीचे कूद पड़े। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के तमाम लोग पहुंच गए। किसी के हताहत या चोट नहीं आने की सूचना पर उसे इंमरजेंसी गाड़ियों को वापस भेज दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें