India Richest and Poorest MLAs: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) द्वारा हाल ही में किए गए एक स्टडी में पाया गया है कि आंध्र प्रदेश में भारत के सबसे अमीर विधायक (विधानसभा सदस्य) हैं। इसके बाद नंबर कर्नाटक का है, जहां सबसे अधिक अरबपति विधायक (MLAs) रहते हैं। रिसर्च में 28 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 4,092 मौजूदा विधायकों के एफिडेविट की जांच की गई, जिससे यह खुलासा हुआ है।