Get App

अब सस्ती हुई तीर्थयात्रा! IRCTC के इस पैकेज में मिलेगा ठहरने और खाने का पूरा इंतजाम

IRCTC Tour Package: IRCTC की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के तहत 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ₹816/माह की EMI पर 11 रात, 12 दिन की यात्रा शामिल है। महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर के दर्शन होंगे। यात्रा, ठहरने, भोजन और लोकल ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा मिलेगी। सीटें सीमित हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 9:22 AM
अब सस्ती हुई तीर्थयात्रा! IRCTC के इस पैकेज में मिलेगा ठहरने और खाने का पूरा इंतजाम
IRCTC Tour Package: पैकेज के लिए बुकिंग हो चुकी है शुरू

अगर आप भगवान शिव के सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका आपके लिए है! IRCTC एक सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप मात्र ₹816 प्रति माह की ईएमआई पर 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, ठहरने, शुद्ध शाकाहारी भोजन और लोकल ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा दी गई है। यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी, जिसमें आप महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे।

आपको बस बुकिंग करनी है और निश्चिंत होकर भगवान शिव की भक्त में लीन हो जाना है। अगर आप इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्दी करें, सीटें सीमित हैं! भोलेनाथ के दरबार में बुलावा आ चुका है।

यात्रा की अवधि और विशेषताएं

IRCTC भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के तहत 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ये यात्रा 11 अप्रैल से 22 मार्च 2025 तक चलेगी और कुल 11 रात व 12 दिन की होगी। इस पैकेज में धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ-साथ सुविधाजनक ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें