अगर आप भगवान शिव के सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका आपके लिए है! IRCTC एक सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप मात्र ₹816 प्रति माह की ईएमआई पर 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, ठहरने, शुद्ध शाकाहारी भोजन और लोकल ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा दी गई है। यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी, जिसमें आप महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे।