मार्च अभी खत्म नहीं हुआ, लेकिन गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोगों को अप्रैल-मई जैसी तपिश का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और ऊपर जाएगा, जिससे गर्मी और तीखी हो सकती है। कुछ जगहों पर लोग अभी से पंखे-कूलर का सहारा लेने लगे हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में अब भी ठंडक बनी हुई है, लेकिन मैदानी इलाकों में सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है।